अयोध्या राम जन्मभूमि रामलला मंदिर की नींव में रखने के लिए 33.644 किलो ग्राम चांदी की ईंट दान की गई , राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लखनऊ इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन ने किया दान , ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र को एसोसिएशन अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने किया दान , प्रदेश के छोटे बड़े ज्वेलर्स ने चांदी को अंश रूप में किया दान, पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों रखी जाए नींव में चांदी की ईंट , राम मंदिर निर्माण में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों रखी जाए नींव में चांदी की ईंट , नींव के लिए दान की गई चांदी के ईट । इस मौके पर रामकचेहरी के महंत शशिकांत दास भी मौजूद रहे।