वाल्व लगे #N95 #Mask #COVID19 के प्रसार को रोकने में सक्षम नहीं !
छिद्रयुक्त श्वसन यंत्र लगा N-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए नियमों के विपरीत है।सभी से आग्रह है कि कपड़े से बने Triple layer mask का इस्तेमाल करें व अन्य को इसके प्रति प्रोत्साहित भी करें। pic.twitter.com/1PpBbxeLLB— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 21, 2020
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने को एक कारगर तरीका बताया गया है. इसके लिए ट्रिपल लेयर मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है.
लेकिन अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने मास्क से जुड़ी सलाह जारी करते हुए लिखा है कि वाल्व लगे N95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सक्षम नहीं है.
हर्ष वर्धन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “छिद्रयुक्त श्वसन यंत्र लगा N-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए नियमों के विपरीत है. सभी से आग्रह है कि कपड़े से बने ट्रिपल लेयर मास्क का इस्तेमाल करें व अन्य को इसके प्रति प्रोत्साहित भी करें.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कराया गया ये सर्वे बताता है कि दिल्ली में औसतन 23.48 फीसदी लोगों में IgG एंटीबॉडीज़ पाए गए हैं. इस अध्ययन में ये भी सामने आया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले ज़्यादातर लोगों में लक्षण सामने नहीं देखे गए हैं.
मंगलवार सुबह तक भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 123747 हो चुकी है. अब तक इस वायरस से संक्रमित होकर 3663 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक लाख से ज़्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं.