अयोध्या, रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर मार्ग मुस्काबाद गांव के निकट इलेक्ट्रिक स्कूटी तथा स्प्लेंडर बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर तेज होने के चलते दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही शुजागंज पुलिस चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र की शुजागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर मुस्काबाद गांव के निकट मंगलवार को इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं स्प्लेंडर बाइक सवारों में जोरदार टक्टर हो गई।
टक्कर तेज होने के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार मानपुर शुजागंज निवासी सरोज यादव एवं स्प्लेंडर बाइक बाइक सवार निवासी कायस्थाना रूदौली नबीउलनिसा, मो, यूसुफ, अना फातिमा घायल हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही शुजागंज चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन घायलों को एक निजी हास्पिटल में एवं मानपुर निवासी सरोज यादव को सीएचसी रुदौली में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां सीएचसी चिकित्सकों ने सरोज यादव की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।