अयोध्या, सोहावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिर्रा मोहम्मदपुर के सचिव अतुल सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता मिजान अहमद खान ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी थी कि ग्राम पंचायत सचिव अतुल सिंह उनसे जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 8 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने एक योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की।
रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा टीम ने सचिव अतुल सिंह को सोहावल स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास, रौनक बूट हाउस के सामने रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी सचिव को रुदौली कोतवाली ले जाया गया।