बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में कथित तौर पर शराब के नशे में पेचकस से वार कर अपने दोस्त की हत्या करने के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा में चलाई गोली आरोपी के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। उसने बताया कि आरोपी की पहचान ककोड़ थाना क्षेत्र के आलौदा जागीर निवासी कृष्णा (27) के रूप में हुई।
सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भाष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को मंगलवार को जानकारी मिली कि कृष्णा दनकौर-झाझर रोड पर एक खंडहरनुमा इमारत में छिपा हुआ है।
उन्होंने बताया कि जब कृष्णा से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो उसने कथित तौर पर गोली चला दी और फिर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पूछताछ में कृष्णा ने बताया कि रविवार की रात शराब पीने के दौरान गांव के ही मोनू (25) से उसका और एक अन्य दोस्त की कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के दौरान दोनों ने पेचकस से मोनू पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।