अयोध्या, रुदौली कोतवाली क्षेत्र के नई सराय गांव में पर्यावरण संरक्षण नियमों को ताक पर रखकर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से नीम के पेड़ों की कटान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले गांव के एक हिस्से में लगभग 5 से 6 नीम के पेड़ बिना किसी अनुमति के काट दिए गए, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी।
सूचना पर सक्रिय होते हुए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद वन विभाग ने रुदौली कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र भेजा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार हरे पेड़ों की अवैध कटान की जा रही है। भूमाफिया और ठेकेदार वन विभाग की अनुमति के बिना पेड़ों को काटकर लकड़ी बेचने का काम कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की ओर से ज्यादातर मामलों में केवल जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाती है, जिसके चलते अवैध कटान पर कोई ठोस नियंत्रण नहीं हो पा रहा है और ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं।
इस संबंध में वन रेंजर जे.पी. गुप्ता ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया था। अवैध कटान की पुष्टि के बाद संबंधित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए रुदौली कोतवाल को पत्र भेज दिया गया है।
पर्यावरण प्रेमियों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रुदौली क्षेत्र में हो रही अवैध कटान पर सख्त रोक लगाई जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।