सुल्तानपुर में लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचएस) में मंगलवार को 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार ने स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे लगभग एक घंटे तक चिकित्सक को ढूंढते रहे, लेकिन कोई नहीं मिला।
मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. भारत भूषण ने कहा, ‘अतिरिक्त सीएमओ और उप सीएमओ को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं और उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार, लम्भुआ थाना क्षेत्र के अवसानपुर की निवासी मोमिना (65) को उनकी बेटी अमीना बेचैनी की शिकायत के बाद सीएचसी लेकर आई थी।
अमीना ने कहा, ‘अस्पताल में बस एक सुरक्षा गार्ड मौजूद था। मैंने अपनी मां को बिस्तर पर लिटा दिया और चिकित्सक को ढूंढने के लिए इधर-उधर भागती रही। एक घंटे से ज़्यादा समय तक कोई भी उनका इलाज करने नहीं आया।
अमीना ने दावा किया, ‘हमने सीएचसी अधीक्षक को भी फोन किया। उन्होंने एक बार फोन उठाया, लेकिन फिर जवाब देना बंद कर दिया। बाद में, दो कर्मचारी आए, उनकी थोड़ी देर जांच की और चले गए।
महिला ने दावा किया, ‘काफी देर बाद एक चिकित्सक आया और मां को मृत घोषित कर दिया। कथित लापरवाही से नाराज़ परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में हंगामा किया।