प्रयागराज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सर सुंदरलाल छात्रावास के 16 छात्रों को रैगिंग में संलिप्त पाए जाने पर मंगलवार को उन्हें निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सर सुंदरलाल छात्रावास में रैगिंक की शिकायत पर नौ अक्टूबर को रैगिंग रोधी दस्ते ने छात्रावास का औचक निरीक्षण किया और प्रथम दृष्टया रैगिंग में संलिप्त पाए गए छात्रों को चिह्नित किया।
आदेश के मुताबिक, इस मामले की गहन जांच के लिए गठित जांच समिति ने 16 छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। इन छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए छात्रावास से निष्कासित करने का आदेश दिया जाता है।
कुलानुशासक ने निलंबित छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अपने पिता या अभिभावक के साथ (उनके परिचय पत्र सहित) 30 अक्टूबर को जांच समिति के समक्ष उपस्थित होकर लिखित रूप में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।