सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को सुबह एक पटाखा व्यवसायी के मकान में हुए भीषण विस्फोट में नौ लोग जख्मी हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव में आज सुबह एक मकान में भीषण विस्फोट होने से पूरा इलाका दहल गया। यह धमाका लाइसेंसधारी पटाखा व्यवसायी मोहम्मद यासीन के घर में हुआ। विस्फोट से उसका पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास के मकानों की दीवारों में भी दरारें पड़ गईं।
उन्होंने बताया कि धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। हादसे में नौ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जयसिंहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे लोगों को सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर अयोध्या क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।
कुमार ने बताया कि लाइसेंसी पटाखा व्यवसायी मोहम्मद यासीन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। अग्निशमन दल और पुलिस बल मौके पर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तड़के करीब चार बजकर 40 मिनट पर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय निवासी नजीर के घर की छत उड़ गई थी और अंदर से लगातार छोटे-छोटे विस्फोट हो रहे थे। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में नजीर (65), उनकी पत्नी जमातुल निसा (62), बेटे नूर मोहम्मद (25), सुहैल (17), सदा (12), खुशी (15), सहाना (20) और उसके पड़ोसी अब्दुल हमीद के बेटे फैजान (आठ) व कैफ (22) घायल हो गये। उन्हें जयसिंहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि अब्दुल हमीद के मकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। माना जा रहा है कि घर में रखे पटाखों और अन्य विस्फोटक सामग्री में विस्फोट होने से यह हादसा हुआ।