अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध निर्माण और ठेलों को हटाया जा रहा है। राजद्वार पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस अभियान के तहत सिविल लाइन से लेकर सहादतगंज तक बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। रामपथ पर फुटपाथ पर रखी गुमटियों को भी हटाया गया और 22,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इसी बीच, अयोध्या धाम के राजद्वार पार्क में कुछ लोगों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार की जांच के आदेश महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने दिए हैं। अपर नगर आयुक्त भरत भार्गव को जांच अधिकारी बनाया गया है।
इसमें प्रवर्तन दल के सदस्य कुछ लोगों से पहले उठक-बैठक कराते और फिर दीवार के सहारे उल्टा खड़ा करवाते दिख रहे हैं। इस बारे में जानकारी होने पर महापौर ने शुक्रवार को प्रवर्तन दल के प्रभारी वीके सिंह को तलब कर पूछताछ की। इसके बाद जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बता दे, सूत्रों के अनुसार हाउस टैक्स में फर्जी टैक्स दिखाकर, आवेदन मांग कर भारी रिश्वतखोरी की जा रही है।