कानपुर में राजमार्ग दो पर एक महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिस्थितियों और शव की स्थिति से संदेह है कि महिला की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया है।
उन्होंने बताया कि सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे एक युवक ने इस शव को देखा और तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले युवक ने पुलिस को यह भी बताया कि आवारा कुत्तों ने महिला के शव को नोच लिया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) रवींद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
उन्होंने कहा, ‘हमने महिला की पहचान करने के लिए आस-पास के 104 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें तीन फुटेज में महिला को अकेले सर्विस लेन और हाईवे पर चलते हुए देखा गया।’
डीसीपी कुमार ने कहा, “महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव पर किसी कुंद वस्तु के निशान हैं। हम इस मामले की हत्या के साथ-साथ दुर्घटना के नजरिए से भी जांच कर रहे हैं।” डीसीपी ने कहा कि मृतक के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस नेटवर्क को सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच के लिए हाईवे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।
महिला की मौत का तत्काल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन कानपुर के अपर आयुक्त हरीश चंद्र ने कहा कि यह सड़क दुर्घटना के कारण हो सकता है।
उन्होंने कहा, “संभव है कि दुर्घटना किसी बड़े वाहन की वजह से हुई हो। सिर गायब नहीं था। चोट के कारण यह फट गया था। अब यह मिल गया है। कपड़े भी मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अन्य बातें सामने आएंगी।
कुमार ने कहा कि दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले के बाद पुलिस ने महिला की पहचान की और गोविंद नगर इलाके में स्थित उसके घर पहुंची। उन्होंने कहा कि महिला के पति ने पुलिस को बताया कि वह सर्वाइकल दर्द से परेशान थी इसलिए सो नहीं पाई और सुबह सैर पर निकल गई। इस दौरान महिला का पति घर पर सो रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।