अयोध्या, नगर निगम के वीरांगना झलकारी बाई वार्ड सं03 फत्तेपुर में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग 18 अप्रैल 2024 बुधवार को विगत वर्षों की भांति सामाजिक न्याय मोर्चा व विद्यार्थी मोर्चा के तत्वावधान में भारत रत्न भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा राव जयंती के उपलक्ष में भव्य जयंती समारोह नागेश्वर नाथ कोरी, संस्थापक, सामाजिक न्याय मोर्चा वरिष्ठ नेता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक आकाश कोरी, अमरजीत बौद्ध, जिला महासचिव विद्यार्थी मोर्चा, रोहित कोरी रहे।
जयंती समारोह का शुभारंभ तथागत बुद्ध वंदना से बौधाचार्य सत्य प्रकाश कोरी ने कराया। संचालन अरुण कुमार इंडियन ने किया।
जयंती समारोह में मुख्य अतिथि श्री डॉक्टर जी. आर. चंद्र सेवा निवृत मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उमाशंकर यादव फौजी समाजसेवी तथा पूर्व विधायक पूर्व मंत्री के अनुज पंकज पांडे , एडवोकेट, राजकुमार वर्मा, वरिष्ठ नेता, अनिल कुमार यादव, प्रबंधक KLW विद्या मंदिर एवं जिला पंचायत रनर प्रत्याशी, रक्षा राम यादव, शमशेर यादव, अध्यक्ष अयोध्या विधानसभा, ग्राम प्रधान सरेठी, ओरौनी प्रसाद पासवान पार्षद प्रतिनिधि वरिष्ठ नेता, श्रद्धेय जगदीश बौद्ध, अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर कल्याण ट्रस्ट अयोध्या, दीपक नारंग सामाजिक कार्यकर्ता, समरजीत कोरी, प्रदेश सचिव बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, एडवोकेट संत कुमार कोरी, शिव कुमार कोरी, ज्वाला प्रसाद कोरी कवि , सुभाष नागवंशी, वरिष्ठ युवा नेता विद्यार्थी मोर्चा, बृजेश रावत युवा नेता, संजीत कोरी, प्रबंधक लॉर्ड बुद्धा एकेडमी, रमेश कुमार रावत, नेता मौलिक अधिकार समिति, सूर्यनाथ गौतम, अनिरुद्ध कुमार गौतम, वीडियो और फोटो कवरेज शिव भवन कोरी शिवा डिजिटल स्टूडियो, रामकरन मतिमंद, पी. आर. कनौजिया, भागीरथी वर्मा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, राजीव कुमार वर्मा, युवा नेता, जमुना प्रसाद, शुभम, रामानंद जी, ने उपस्थित भारी जन समूह को संबोधित करते हुए कहा बाबा साहब के कठिन परिश्रम से 2 साल 11 महीना 18 दिन में तैयार दुनिया में सर्वश्रेष्ठ भारतीय संविधान और देश की रक्षा में सहयोग किया।
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, विश्व गुरु तथागत गौतम बुद्ध जी, महात्मा ज्योतिबा राव फूले, माता सावित्री बाई फुले, वीरांगना झलकारी बाई कोरी, वीरांगना ऊदा देवी पासी, अमर शहीद उधम सिंह ,अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल, नारायना गुरु,,बिरसा मुंडा, संत सम्राट कबीर साहेब, संत रविदास जी सहित देश और समाज के संत गुरु महात्माओं वीर और वीरांगनाओं महापुरुषों के बताए हुए सदमार्गों पर चलकर देश और समाज में समता स्वतंत्रता न्याय और बंधुत्व अमन चैन कायम करने के लिए सदैव समर्पित रहने की अपील किया गया।
वक्ताओं ने अमूल्य मताधिकार प्रयोग करने और आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए लालच प्रलोभ में ना आकर स्वतंत्र होकर मतदान करने की अपील और भारतीय संविधान विरोधी जन विरोधी ताकते से सावधान रहने की अपीलकी।