पीलीभीत जिला अदालत परिसर में मंगलवार को धारदार हथियार से हत्या के मामले में आरोपी एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया गया।
पुलिस के अनुसार, गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता ओमपाल वर्मा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अधिवक्ता को बचाने की कोशिश में एक पुलिस उपनिरीक्षक भी घायल हो गया।
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने पत्रकारों को बताया कि हत्या के प्रकरण में नामजद अधिवक्ता ओमपाल वर्मा मंगलवार को मुकदमे के सिलसिले में अदालत पहुंचे थे और इसी दौरान मुकदमे के दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और अचानक धारदार हथियार से उनपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अधिवक्ता बीसलपुर में वकालत करते हैं।
यादव ने कहा कि वर्मा बीसलपुर थाने में 2022 में दर्ज हत्या के एक मामले में आरोपी हैं। उन्होंने बताया कि मुकदमे में वादी पक्ष से जुड़े बृजनंदन और सुरेंद्र सहित तीन व्यक्तियों ने उन पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया।
एसपी ने बताया कि अदालत परिसर में तैनात दरोगा अरविंद त्यागी भी उन्हें बचाने की कोशिश में धारदार हथियार के प्रहार से घायल हो गए। यादव ने कहा कि उक्त दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ता संगठनों को आश्वासन दिया है कि तीसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अदालत परिसर में सुरक्षा और कड़ी करने की भी बात कही है।
चिकित्सकों के अनुसार, वर्मा के सिर पर गहरे घाव और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।