बलिया जिले में बैरिया क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ पर एक टेम्पो के मोटरसाइकिल से टकराने को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई तथा टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि सोनबरसा मोड़ पर सोमवार रात सुरेमनपुर जा रहा एक टेम्पो गुमटी के पास खड़ी मोटरसाइकिल से टकरा गया तथा इसे लेकर कुछ लोगों ने टेम्पो में सवार वकील कुमार यादव (18) और टेम्पो चालक विकास यादव पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों घायलों को तत्काल सोनबरसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें वाराणसी के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया और रास्ते में वकील कुमार यादव की मौत हो गई।
बैरिया के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में मृतक के भाई वीर बहादुर यादव की तहरीर पर वीरेंद्र यादव, राहुल यादव, सुदामा यादव, प्रभु यादव और धर्मेंद्र यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।