नोएडा, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक व्यक्ति को रात के समय राहगीर को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। आरोपी ने बाइक सवार व्यक्ति को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी बाइक, नकदी, मोबाइल फोन आदि लूट ली।
अधिकारी ने बताया कि घटना छह अक्टूबर को हुई और पीड़ित ने सोमवार रात को बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक, जलालपुर रोजा गांव के रहने वाले प्रवीण कुमार छह अक्टूबर को रात करीब 12 बजे अपना काम पूरा कर मोटरसाइकिल से एक मूर्ति से अपने घर जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि चेरी काउंटी सोसाइटी के पास उन्हें एक व्यक्ति ने कथित तौर रोककर लिफ्ट मांगी।
पुलिस के मुताबिक, प्रवीण ने मदद करते हुए उसे लिफ्ट दे दी और थोड़ी दूर जाने पर राहगीर ने उनसे कोल्ड्रिंक पीने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
पुलिस ने बताया कि राहगीर के जिद करने पर प्रवीण ने थोड़ी सी कोल्ड ड्रिंक पी ली, जिसके बाद उन्हें होश नहीं रहा और जब वह जब अगले दिन सुबह उठे तो वह हल्द्वानी मोड़ के पास पहुंच चुके थे।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उनका मोबाइल फोन, उनकी मोटरसाइकिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, अन्य दस्तावेज, नकदी आदि लूट ली।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह घटना के समय आसपास की चौकियों पर गया लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी।
बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।