लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पंजाब से तस्करी करके बिहार ले जायी जा रही करीब 60 लाख रुपए मूल्य की 537 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ द्वारा मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले भीमाराम और योगेश कुमार नामक व्यक्तियों को सोमवार को आजमगढ़ जिले के कंधरापुर इलाके में गिरफ्तार किया गया। ट्रक से जा रहे इन दोनों व्यक्तियों के वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 537 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जाती है।
बयान के मुताबिक यह शराब पंजाब के चंडीगढ़ से तस्करी के जरिये लाकर बिहार में अवैध रूप से बेची जानी थी।
बयान के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि वह चंडीगढ़ के अंतर राज्यीय शराब तस्कर आशु के लिए पिछले काफी समय से काम कर रहे थे। आशु कंटेनर ट्रक में अवैध रूप से लाई गई अंग्रेजी शराब लदवा कर बिहार के शराब तस्कर राहुल के माध्यम से उसकी आपूर्ति करता था।
बयान के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि आशु ने उन्हें 12 लाख रूपये के नमकीन व चिप्स की फर्जी बिल्टी के कागजात बनवाकर दिये थे। कंटेनर के अन्दर नमकीन व चिप्स रखा गया था और उसके बीच में अंग्रेजी शराब को छुपाकर रखा गया था आशु पंजाब सहित आस-पास के राज्यों से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर ऊंची कीमतों पर बिहार के शराब तस्करों को बेचता है।
एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ आजमगढ़ के कंधरापुर थाने में भारतीय न्याय संहिता और उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा किया जा रहा है।
#थाना_कंधरापुर,आबकारी व STF टीम की संयुक्त कार्यवाही में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर की गयी बड़ी कार्रवाई में लगभग 4781.8 लीटर अवैध विदेशी मदिरा (अनुमानित बाजारी कीमत लगभग 01 करोड़) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार के संबंध में #Spcityazh की बाइट।
Click here 👇https://t.co/qbmRnIomgY pic.twitter.com/DpyWPwxsf3— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) October 14, 2025