अयोध्या, कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के सहनवा गांव के बाहर युवती का शव नग्न अवस्था में मिला था। परिजनों व स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा शुक्रवार को कोतवाली अयोध्या में दर्ज कराया था।
आज एसएसपी राज करण नैय्यर ने दलित युवती की हत्या का खुलासा किया। पुलिस ने तीन आरोपियों हरी राम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में गांव के ही एक स्कूल में हत्या कर शव को नाले के पास फेंक दिया था।
बता दे, शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर स्थित एक नाले के पास युवती का शव नग्न हालत में पाया गया था। खून से सने हुए युवती के कपड़े भी शव से थोड़ी दूरी पर पड़े मिले थे।
एसएसपी ने बताया मुखबिर की सूचना व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्त हरीराम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह उर्फ दुर्विजय उर्फ बाबा का नाम प्रकाश में आया। जिन्हें आज दिनांक 03.02.2025 को सार्थक प्रयास कर हिरासत पुलिस में लिया गया, पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा मृतका की हत्या करना व शव को नाले में छिपा देना कबूल किया गया । अभियुक्तों की स्वीकारोक्ति व संकलित साक्ष्यों के आधार पर सुसंगत धाराओं में तरमीम किया जा रहा है।
पुलिस ने घटना के समय मृतका के पहने हुए कपडे तथा अभियुक्तों द्वारा घटना के समय पहने हुए जैकेट, जिसे अभियुक्त दिग्विजय सिंह उर्फ दुर्विजय उर्फ बाबा द्वारा घटना कारित के पश्चात् जला दिया गया था, की बरामद राख व जैकेट की बटन बरामद किया है।
वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तगणों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया जायेगा । साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तगणों को दंडित कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता आज श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी व विधायक रुदौली रामचंद्र यादव के साथ मृतक दलित बिटिया के घर पहुंचकर परिवार को रुपए 412500/- की अनुकंपा धनराशि प्राप्त करा उनके दुःख पर मरहम लगाने का प्रयास किया।
इसके अलावा 50000/- की धनराशि पुलिस विभाग के द्वारा व 50000/- की धनराशि प्रशासन के द्वारा भी प्रदान कराई गई।उन्होंने बताया कि इस धनराशि के अलावा अभियुक्तों को सजा होने के उपरांत भी रुपए चार लाख बारह हजार पांच सौ की धनराशि मृतक दलित बिटिया के परिवार को प्रदान की जाएगी।
दलित युवती की हत्या का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा थाना कोतवाली अयोध्या, उ.नि. अमरेश कुमार त्रिपाठी एसओजी / स्वाट / सर्विलांस प्रभारी, उ.नि. श्री रतन शर्मा एंटी थेप्ट टीम प्रभारी, उ.नि. जगन्नाथ मणि त्रिपाठी चौकी प्रभारी दर्शननगर, हे0का0 देवाशीष हे0का0 अमित कुमार राय स्वाट टीम, हे0का0 प्रमोद पाण्डेय, हे0का0 सौरभ सिंह सर्विलांस, हे.का. सुभाष विश्वकर्मा, हे.का. सुर्य प्रकाश चतुर्वेदी थाना कोतवाली अय़ोध्या, का0 अश्वनी राय, का0 अंकित राय, का0 अरूण कुमार यादव, का0 ऋषि छोकर, का0 शिवम, का0 शेखर चौरसिया स्वाट टीम, का0 आनंद धर तिवारी, का0 अनंत यादव, का0 सर्वेश यादव, का0 आनन्द प्रजापति, का0 अभिषेक यादव, का0 सुनील कुमार यादव सर्विलांस टीम, आरक्षी सुरेश विश्वकर्मा, आरक्षी अभिषेक प्रताप सिंह, आरक्षी हिमांशू थाना कोतवाली अयोध्या शमिल रहे।