अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत अचानक बिगड़ने से पूरे शहर में चिंता का माहौल बन गया है। शाम करीब 7 बजे आचार्य सत्येंद्र दास की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर करने का निर्णय लिया है। फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज लखनऊ में जारी रहेगा।
आचार्य सत्येंद्र दास को पहले अयोध्या के सिटी न्यूरो केयर अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां के डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आचार्य का सीटी स्कैन किया गया, जिसमें यह सामने आया कि उनके मस्तिष्क में 18 जगहों पर रक्त के थक्के (ब्लड कल्टिंग) बने हुए हैं।
डॉक्टरों ने उन्हें सीवियर ब्रेन हेमरेज (गंभीर मस्तिष्क रक्तस्राव) होने की पुष्टि की है। स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है।
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर से जुड़े होने के कारण आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ने की खबर से भक्तों और श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल है। मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
मंदिर प्रशासन और आचार्य के समर्थकों की तरफ से भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं की जा रही हैं। अब आचार्य सत्येंद्र दास का इलाज लखनऊ के एक प्रमुख अस्पताल में किया जाएगा, जहां एक विशेषज्ञ चिकित्सक टीम उनकी हालत पर नजर रखेगी। फिलहाल, सभी की उम्मीद और प्रार्थनाएं उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए हैं।