अयोध्या, रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर शुजागंज पुलिस चौकी के निकट भोर में पांच बजे पिकप ने साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमे साईकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची शुजागंज पुलिस ने मृतक के शव को पीएम को भेजा।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर गुरुवार को भोर में पांच बजे नई सराय मजरे हलीम नगर निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र बब्बन विवाह समारोह में रोटी लगाने के लिए साईकिल से जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार पिकप ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर तेज होने के चलते साइकल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दुर्घटना के बाद पिकप चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शुजागंज शंकरलाल यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजन की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी शुजागंज शंकर लाल यादव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया गया है।