अयोध्या में डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर कुंवर रंजीव सिंह के पीए सूबेदार विनीश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आवास में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला है।
पुलिस के मुताबिक सूबेदार ने आत्महत्या की है। वे कई दिनों से अवसाद में चल रहे थे। थाना कैंट क्षेत्र का मामला है। सूबेदार विनीश केरल के रहने वाले थे।
केरल के कोझीकोणम जिले के बलौली थाना क्षेत्र के अठाऊ निवासी विनीश सेना में सूबेदार थे। लगभग तीन साल से वह डोगरा रेजीमेंट में तैनात थे। इन दिनों वह ब्रिगेडियर के पीए के रूप में सेवाएं दे रहे थे। सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे वह छावनी क्षेत्र में स्थित अपने आवास से कार्यालय पहुंचे थे। मौजूद कर्मचारियों के अनुसार करीब 40-45 मिनट कार्य करने के बाद वह अचानक उठे और बगल के एक कमरे में चले गए। काफी देर तक जब वह नजर नहीं आए तो खोजबीन शुरू की गई।
इस दौरान कमरे में उनका शव फंदे से लटकता देखा गया। इसकी सूचना तत्काल सेना के आला अफसरों के साथ मृतक के परिजनों व स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने शव नीचे उतरवाकर जांच पड़ताल शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी श्रीकला के अनुसार मृतक लगभग दो साल से मानसिक अवसाद से ग्रसित चल रहे थे। परिवार के लोगों से भी कम बात करते थे। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।