अयोध्या. रुदौली कोतवाली अंतर्गत रुदौली-बाबा बाजार मार्ग पर मोहल्ला घोसियाना में गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 6 बजे तेज रफ्तार कार व स्कूल वैन की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल वैन चालक सहित एक छात्र व विद्यालय के बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती करवाया गया। किला पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
रुदौली नगर मोहल्ला कोठी स्थित नंद किशोर विद्यालय की स्कूली वैन से चालक राम नरेश केजी का छात्र अजय कुमार व उसी स्कूल के बड़े बाबू रामराज रावत निवासी ग्राम खिलौनी से स्कूल की ओर वैन से आ रहे थे। इसी दौरान नगर के मोहल्ला घोसियाना में पहुंचते ही सामने से एक तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में स्कूली वैन पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं कार चालक ने बताया कि सामने आ रही बाइक को बचाने में यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
आसपास के लोगों ने स्कूली वैन में फंसे छात्र व बाबू सहित चालक को बाहर निकाला। किला पुलिस चौकी प्रभारी मुनिमन रंजन दूबे ने बताया कि हादसे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी रुदौली भेजवाया। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जायेगी।