पीलीभीत के माला रेंज के जंगल में एक बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम माधोटांडा रोड पर सिद्ध बाबा मंदिर के पास हुई जब एक बाघ ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों पर घात लगाकर हमला किया।
अधिकारी के अनुसार पीड़ित अमर सक्सेना को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
अधिकारी का कहना है कि यह हमला उस समय हुआ जब अमर सक्सेना और उसका साथी छत्रपाल माधोटांडा से पीलीभीत लौट रहे थे। जब वे माला रेंज से गुज़र रहे थे, तभी झाड़ियों से एक बाघ अचानक निकला और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अमर सक्सेना को निशाना बनाया।
अधिकारी के मुताबिक हमले में सक्सेना के पैर और कमर में चोटें आईं। मोटरसाइकिल चला रहे छत्रपाल ने स्थानीय निवासियों से मदद मांगी और अपने घायल दोस्त को जिला अस्पताल पहुंचाया।
माला रेंज के रेंजर रॉबिन सिंह ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि वन विभाग ने निगरानी बढ़ाने के लिए पूरे इलाके में कर्मचारियों को तैनात कर दिया है।
सिंह ने कहा,‘‘इसके अलावा, बाघ की मौजूदगी पर नजर रखने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आस-पास के गांवों में वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है।’’
वन विभाग ने जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से जंगल के रास्तों का इस्तेमाल न करें और बाघ की गतिविधि के किसी भी संकेत की तुरंत सूचना अधिकारियों को दें।