टूंडला रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे एक निर्माणाधीन सड़क ओवरब्रिज का कुछ हिस्सा ढह जाने से पांच मजदूर घायल हो गए।
उत्तर मध्य रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, ‘‘हमें रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि टूंडला रेलवे स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 71 पर निर्माणाधीन सड़क ओवरब्रिज का कुछ हिस्सा ढह गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘जानकारी के अनुसार, वहां काम कर रहे पांच मजदूर घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए रेलवे अस्पताल और निकटतम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।