गुजरात के वडोदरा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की रिफाइनरी में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। इस तेज धमाके के बाद लोगों में हड़कंप मच गया।
इस हादसे से आसमान में धुएं का गुबार फैल गया और हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
दरअसल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की रिफाइनरी में 1000 किलो लीटर बेंजीन टैंक में ब्लास्ट के बाद ये आग लगी है। हालांकि यह आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं है। वहीं IOCL में आग की सूचना पर वडोदार कलेक्टर, एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गएय, आनन-फानन में IOCL की फायर सेफ्टी टीम, वडोदरा की फायर ब्रिगेड टी ने आग बुझाना शुरू किया। साथ ही रिफाइनरी में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकालना शुरू किया। मामले में बताया गया कि, अभी तक किसी भी प्रकार की हानी नहीं हुई है।
मामले में फिलहाल, रिफाइनरी के अग्निशमन कर्मचारी आसपास के फायर फाइटरों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है, जिससे आसपास के इलाके के लोग डरे हुए हैं। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है। आग पर काबू पाने के बाद जांच की जाएगी कि ये दुर्घटना कैसे हुई?