लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित मोंटफोर्ट स्कूल की छात्रा की खेलते समय मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
स्कूल के प्राचार्य द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक बृहस्पतिवार को कक्षा तीन की छात्रा मानवी सिंह (करीब नौ वर्ष) के स्कूल के खेल के मैदान में गिरकर बेहोश होने के बाद उसे आनन-फानन में पास के फातिमा अस्पताल ले जाया गया।
बच्ची के परिजन उसे चंदन अस्पताल भी लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने हृदय गति रुकने के कारण उसकी मौत होने की बात कही।
यह मामला पुलिस की जानकारी में भी आया लेकिन बच्ची के परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की बात कही है।बच्ची के निधन की सूचना के बाद स्कूल में शुक्रवार को छुटटी की घोषणा की गयी।