बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव के पास शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के उजियार गांव के सामने शुक्रवार को अपरान्ह तीन युवक मोटरसाइकिल से मंगला भवानी मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे, तभी एक वाहन को ओवरटेक करते समय उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई।
नरही के थाना प्रभारी पन्ने लाल ने बताया कि इस हादसे में राहुल तिवारी (26) और गौरव उपाध्याय (32) की मौत हो गयी तथा निखिल (20) गंभीर रूप से घायल हो गया।
लाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। गंभीर रूप से घायल निखिल को वाराणसी ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया है।