कानपुर, अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार काम कर रही है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश की फेमस भजन सिंगर सपना तिवारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सपना तिवारी के पति ने ही उन्हें पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सपना तिवारी ने राहुल तिवारी से लव मैरिज की थी। दोनों के 2 बच्चे भी हैं, उनका 10 साल का बेटा और 6 साल की बेटी है। बताया गया कि शादी के कुछ दिन तक तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन दो बच्चे होने के बाद राहुल पत्नी सपना पर शक करने लगे थे। उन्हें शक था कि सपना का किसी के साथ अफेयर चल रहा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। घटना के दिन भी दोनों के बीच बहस हुई थी।
बताया गया कि राहुल और सपना में शक को लेकर लड़ाई काफी बढ़ गई थी। नशे में धुत्त राहुल ने गुस्से में आकर ना सिर्फ सपना को बुरी तरह से पीटा बल्कि छत से भी फेंक दिया और सपना की मौत हो गईं। सपना के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स थे, जो उनकी आवाज को पसंद करते थे।
सपना तिवारी कोई और नहीं बल्कि कानपुर की मशहूर भजन सिंगर थीं। सपना तिवारी यूपी के कानपुर में माता के भजन गाती थीं और वह माता के जगराते करने के लिए भी काफी फेमस थी। सपना की आवाज लोगों को काफी पसंद आती थी, वह अपने घर में पूजा-पाठ के लिए सपना को ही बुलाते थे। सपना की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई थी कि हर जगराते में उन्हें ही बुलाया जाने लगा था। अपने काम की वजह से सपना को अलग-अलग लोगों से मिलना पड़ता था, लेकिन सपना के पति को यह बात अच्छी नहीं लगती थी।