अयोध्या, कैंट कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले के लगभग 48 घंटे बाद भी पुलिस अभी खाली हाथ है। पुलिस टीमें हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालती रहीं। हालांकि, शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश करने का पुलिस दावा कर रही है।
पुलिस ने मक्खापुर से लेकर रायबरेली हाईवे व घटनास्थल तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही। सूत्रों के अनुसार नाका हाईवे से विशाल के पीछे बाइक सवार दो लोगों के गुजरने के क्लू मिले हैं। इस बीच लगभग 10 मिनट तक कोई अन्य वाहन नहीं गुजरा है। साथ ही अन्य जगहों के फुटेज भी खंगाले गए हैं।
मृतक के मोबाइल नंबर के सीडीआर के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। हर पहलुओं पर टीमें लगातार छानबीन कर रही हैं। जल्दी ही किसी नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद है।
बता दे, कैंट थाना क्षेत्र के टोनिया मऊ यदुवंशपुर निवासी विशाल यादव (25) पुत्र रामबली यादव की रविवार की देररात बरात से लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक के पिता ने कांग्रेस के जिला स्तरीय नेता, उनके भाई समेत चार लोगों पर हत्या करने का संदेह जताया है। वारदात के बाद मृतक का मोबाइल फोन भी कूच दिया गया था जिससे कोई अहम सुराग नहीं लग सका।