आगरा में बीएससी की छात्रा की आत्महत्या के मामले में सोमवार को पुलिस आयुक्त जे. रवींद्र गौड़ ने एक थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।
तीनों पुलिसकर्मियों पर सही तथ्य छिपाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया था।
इस मामले में सोमवार शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद पुलिस आयुक्त से कार्रवाई को कहा था।
गौरतलब है कि पुलिस भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के तहत नाऊ सराय में 17 फरवरी को छात्रा ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने 24 फरवरी को मुख्य आरोपी मनोज उर्फ कलुआ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इस मामले में पुलिस आयुक्त गौड़ ने सोमवार देर रात लापरवाही बरतने पर खंदौली के थाना प्रभारी अजय कुमार, मुंडी चौकी प्रभारी बलराम सिंह और बीट पुलिस अधिकारी ओमवीर सिंह को निलंबित कर दिया।