बुलंदशहर जिले में पुलिस ने सोमवार को एक जन सेवा केंद्र के संचालक को फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर खुर्जा कस्बे में जीटी रोड स्थित ‘राणा जन सेवा केंद्र’ पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस ने 30 आधार कार्ड, एक लैपटॉप, एक कंप्यूटर और दो प्रिंटर बरामद कर केंद्र संचालक अतुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
खुर्जा की क्षेत्राधिकारी (सीओ) पूर्णिमा सिंह ने बताया कि आरोपी एक आदतन अपराधी है, जो केंद्र पर आधार में जन्मतिथि या पते जैसी जानकारियां सुधार के लिए आने वाले अनजान लोगों को ठगता था।
उन्होंने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) प्रणाली के माध्यम से जानकारी अद्यतन करने के बजाय, वह जाली प्रविष्टियों के साथ फर्जी आधार कार्ड तैयार करता था और अपनी इच्छानुसार उनसे पैसे वसूलता था।
पुलिस ने बताया कि नकली आधार कार्ड लगभग असली जैसे ही दिखते थे। अधिकारी ने बताया कि खुर्जा नगर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा कूटरचित/फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला जनसुविधा केन्द्र का संचालक गिरफ्तार, कब्जे से 30 आधार कार्ड, 01 कम्पयूटर, 01 लैपटॉप, 02 प्रिन्टर आदि बरामदी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी खुर्जा श्रीमती पूर्णिमा सिंह की बाइट।
#UPPolice #BulandshahrPolice pic.twitter.com/VkTbLjmcbI— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) October 13, 2025