कुशीनगर जिले में तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोसाई पट्टी गांव में कथित तौर पर रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार गांव में लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद था, इसे लेकर शुक्रवार को फिर से दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान भोला यादव (55) पुत्र हरि यादव को गंभीर चोटें आईं।
सूचना पाकर तमकुहीराज के थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल भोला यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही तमकुहीराज क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
वर्मा ने बताया कि यादव पक्ष का आरोप है कि विपक्ष के मोतीचंद यादव, नरेश यादव, संजय यादव और विशाल यादव ने मिलकर हमला किया जिससे भोला यादव की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच कर रही है।