गोरखपुर जिले में अपनी ही दादी की कथित तौर पर हत्या करने के लिए पोती और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पीपीगंज थानाक्षेत्र के बुइधरपुर गांव में 26 सितंबर को 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की उसकी पोती खुशी कुमारी (20) ने ही कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने बताया कि दादी के तानों से क्षुब्ध होकर लड़की ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, लड़की की मां उत्तरा देवी (45) ने शव को एक बोरे में कथित तौर पर भरकर साइकिल से गांव के बाहर ठिकाने लगाने में मदद की थी।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया, “शव मिलने के बाद पीपीगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान, परिवार के सदस्यों पर संदेह हुआ, जिन्होंने बाद में अपराध कबूल कर लिया।”
पुलिस ने बताया कि उत्तरा देवी की पहली शादी पश्चिम बंगाल के बर्धमान में हुई थी और खुशी पहले पति से हुई उसकी बेटी है।
पुलिस के मुताबिक, लड़की की दादी मां-बेटी को उनके बंगाली मूल के लिए उन्हें कथित तौर पर ताना मारती थी, उनके साथ बुरा व्यवहार करती थीं और उन्हें ‘बंगाली’ कहती थीं।
अधिकारी के अनुसार, खुशी ने पुलिस को बताया कि उसकी दादी से मिलने वाले तानों से वह मानसिक रूप से परेशान थी। आरोपी लड़की ने पुलिस को बताया कि हत्या वाले दिन, जब उसकी मां घर से बाहर थी तब उसने अपनी सो रही दादी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, लड़की की मां के लौटने पर दोनों ने मिलकर अंधेरे का फायदा उठाकर शव को कथित तौर पर ठिकाने लगा दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान गोबर में छिपाकर रखा गया हत्या में प्रयुक्त हथियार और शव को ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई साइकिल बरामद हुई। श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया और कानूनी कार्यवाही जारी है।