शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने सूटकेस के अंदर रखा एक महिला का शव उसके घर से बरामद किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि जिले के तिलहर कस्बे में रहने वाले अशोक कुमार की पत्नी सविता (32) का शव एक बड़े सूटकेस के अंदर रखा हुआ था। सविता का शव उसके घर के अंदर से ही बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि सविता के देवर ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी भाभी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला का शव एक सूटकेस के अंदर बंद मिला। पुलिस के मुताबिक महिला के गले पर चोट के निशान थे।
एसपी द्विवेदी ने बताया कि शव पूरी तरह से सुरक्षित है। इस संबंध में जब मृतका के पति से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने अपनी चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद उन्होंने मृतका के शव को उतार कर सूटकेस के अंदर बंद कर दिया था।
एसपी ने मृतका के पति से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि महिला ने फांसी लगा ली, जिससे वह काफी डर गया था और इसी के चलते उसने अपनी पत्नी के शव को सूटकेस के अंदर बंद कर दिया था।
हालांकि, एसपी का कहना है कि पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में जो बयान मृतका के पति ने दिया है वही उसकी 12 साल की बेटी तथा छोटे बच्चे ने भी दिया। दोनों के बयान अपने पिता द्वारा कहे गए बयान की पुष्टि करते हैं, परंतु शव को उतार कर सूटकेस में बंद करने की बात संदेहास्पद प्रतीत होती है।
एसपी ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।