झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के ललितपुर जिले में महरौनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव सोल्दा के मतदाताओं ने दोपहर एक बजे तक 100 फीसदी मतदान कर नजीर पेश की।
खास बात यह रही कि गांव का एक युवा बंगलूरु से फ्लाइट लेकर मतदान करने आया। इसके अलावा ललितपुर के दो अन्य गांवों में भी शत-प्रतिशत मतदान हुआ।
महरौनी विधानसभा क्षेत्र के गांव सोल्दा में आदिवासी बाहुल्य मतदाताओं ने दोपहर एक बजे ही 100 फीसदी मतदान कर दिया। गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 277 पर 375 मतदाता थे। इनमें 198 पुरुष और 177 महिला मतदाता शामिल थे।
सुबह से ही मतदाता बुंदेली परिधानों में नाचते-गाते मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। दोपहर 12 बजे तक यहां 374 मतदाताओं ने मत प्रयोग कर लिया।
जिलाधिकारी के अनुसार उस बूथ में केवल 357 वोट थे। बीएलओ रिपोर्ट के अनुसार एक वोटर बेंगलुरु में था। ललितपुर DM द्वारा उस मतदाता का फ्लाइट से बंगलुरु से भोपाल का टिकट 18000/ रुपए का बनवाया गया।
भोपाल से सरकारी गाड़ी द्वारा अंतिम मतदाता को उस बूथ तक लाकर 1बजे वोट डलवाकर मतदान संपूर्ण /समाप्ति की घोषणा कर दी गई है। आने जाने का फ्लाइट का किराया DM द्वारा वहन किया गया ।