अयोध्या,लोकसभा निर्वाचन के पंचम चरण के अन्तर्गत जनपद अयोध्या के 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र (विधानसभा-271-रूदौली, 273-मिल्कीपुर (अ०जा०), 275-अयोध्या 274-बीकापुर) में मतदान की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुई।
आज प्रात काल आयोग द्वारा निर्धारित समय से जनपद के सभी बूथों पर मॉक पोल की प्रक्रिया के साथ मतदान प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ तथा प्रातः 7 बजे से वास्तविक मतदान की प्रक्रिया जनपद की सभी बूथों पर शुरू हुई।
जनपद के वरिष्ठ अधिकारी मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने निर्धारित बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के साथ जनपद के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक पी. आकाश ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कराये गये पोल डे मॉनीटरिंग हेतु स्थापित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम, डिस्टिक कान्टेक्ट सेन्टर व मीडिया प्रमाणन एवं मॉनीटरिंग समिति के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया के दौरान आने वाली शिकायतों आदि के निस्तारण का फीडबैक लिया।
इसी प्रकार जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विभिन्न मतदान केन्द्रों विधानसभा मिल्कीपुर के मतदान केन्द्र मीठेगांव में बनाये गये यूथ बूथ, प्राथमिक विद्यालय सरियावां, प्राथमिक विद्यालय महुलारा. दरवारी लाल जनसहयोगी इंटर कालेज कलुआमऊ अजरौली, कम्पोजिट विद्यालय परसावा खुर्द सहित जनपद के अन्य विधानसभाओं का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान मतदान प्रकिया में लगे सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी।