रायबरेली के ऊंचाहार में पीटकर मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार को अब सरकारी आवास और पत्नी को नौकरी मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम अपने आवास पर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मुलाकात में हरिओम की पत्नी संगीता, बेटी अनन्या और पिता राम बहादुर मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि परिवार ने सरकार की ओर से मिली आर्थिक सहायता और त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। सरकार ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।