बलिया जिले के गड़वार क्षेत्र में पुलिस ने एक टेंट व्यवसाई की हत्या के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को बताया कि गड़वार पुलिस ने 11 और 12 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर असली मोड़ पर जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। मगर उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई और भागने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि तभी रामपुर असली गांव को जाने वाली सड़क पर बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल गई, खुद को पुलिस से घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फिर से गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में गड़वार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव के राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धूरन सिंह (27) और फेफना थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव के अंगद कुमार (23) पैर में गोली लगने से घायल हो गए।उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार एक अन्य युवक त्रिकालपुर गांव का निरंजन सिंह मौके से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के दौरान पता चला कि घायल राघवेन्द्र प्रताप सिंह व अंगद कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर गड़वार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में एजाजुल हक नामक टेंट व्यवसाई पर गत 28 सितम्बर की रात उसकी दुकान के अन्दर हमला किया था, उसकी वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।