भदोही, आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों को दिए जाने वाले बाल पुष्टाहार की गुणवत्ता ख़राब होने की मुख्यमंत्री के ‘एक्स’ हैंडल और सोशल मीडिया पर की गई शिकायत गलत पाए जाने पर लोकगायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया की मशहूर भोजपुरी लोक गायक राजेश कुमार गुप्ता उर्फ़ राजेश परदेशी ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री समेत कई मीडिया संस्थानों को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया था की आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाले बाल पुष्टाहार बेहद ख़राब है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी शैलेश कुमार के आदेश पर इस मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराई गई जिसमें सामने आया की विभाग की छवि खराब करने के लिए यह पोस्ट किया गया और बाल पुष्टाहार की गुणवत्ता अच्छी है।
उन्होंने बताया, “ भोजपुरी गायक राजेश परदेशी की शिकायत गलत पाई गई है और आगे भी सरकार और विभाग को किसी के द्वारा मानहानि का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जिला अधिकारी शैलेश कुमार के आदेश पर भोजपुरी गायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय ने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय की तहरीर पर गोपीगंज थाना क्षेत्र के गहरपुर निवासी राजेश कुमार गुप्ता उर्फ़ राजेश परदेशी के खिलाफ 30 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।