प्रयागराज हाईवे पर सुबह 5 बजे हुआ हादसा
लाकडाउन मे फंसे छात्र जा रहे थे प्रयागराज से कुशीनगर
अयोध्या।
प्रयागराज से कुशीनगर जा रहे छात्र-छात्राओं के घायल होने का मामला।जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे जिला अस्पताल।घायल छात्र छात्राओं का लिया हाल-चाल।10 छात्र छात्रा समेत 12 लोग जिला अस्पताल में भर्ती।कम घायल 15 छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल से बस लेकर कुशीनगर रवाना।कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ था हादसा। लाक डाउन में प्रयागराज में फंसे थे छात्र छात्राये। बस ड्राइवर को नींद आने के बाद सामने जा रही ट्रक में पीछे से टकराई थी बस।