कोविड-१९ के रोकथाम हेतु संपूर्ण भारत में लॉक डाउन लागू है। जिसके दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा जनपद की अन्य जिलों से लगने वाली सभी सीमाओं सील किया गया है। जनपदों सीमा के सभी प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगा कर वहां पर 24 घंटे स्वास्थ विभाग व पुलिस विभाग की टीमें तैनात की गई हैं। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहनों व व्यक्तियों को जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति हेतु जनपद में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है तथा उनका नाम पता मोबाइल नंबर भी नोट किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा व एसएसपी श्री आशीष तिवारी ने आज जनपद के बस्ती व गोंडा बॉर्डर का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सीमा पर तैनात मेडिकल व पुलिस विभाग की टीमों को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अधिकारी द्वय द्वारा नवीन मंडी स्थल का भी निरीक्षण किया गया। मंडी में भीड़-भाड़ न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु जारी किये गए सभी निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने इसके उपरांत अयोध्या शहर के फतेहगंज, देवकाली, बेनीगंज से नया घाट, नियावां, रिकाबगंज, चौक आदि का भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया गया।