- 53 साल के इरफान को मंगलवार को मुंबई के कोकिलोबन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था
- इरफान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर यानी एक तरह का रेयर ब्रेन कैंसर भी था, इसका उन्होंने पिछले साल लंदन में इलाज कराया था
एक दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बारे में बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म डायरेक्टर सुजीत सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इरफान खान का निधन हो गया है। सुजीत सरकार ने लिखा ‘मेरे प्यारे दोस्त इरफान आप लड़ते रहे… लड़ते रहे और लड़ते रहे। मुझे हमेशा आप पर गर्व रहेगा और हम दोबारा मिलेंगे… श्रद्धांजलि’। इरफान खान के अचानक निधन से हर कोई शॉक में है। इरफान खान के फैंस से लेकर तमाम बॉलीवुड स्टार्स के एक एक कर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इरफान खान के जाने की खबर सुन कर करण जौहर ने भी ट्वीट किया है। करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘शुक्रिया इतनी सारी अच्छी फिल्मों के लिए। कलाकारों का दायरा बढ़ाने के लिए शुक्रिया। हमारे सिनेमा को ऊंचाइयां देने के लिए शुक्रिया। हम आपको सदा याद रखेंगे। आपकी मौजूदगी हमारी जिंदगियों में हमेशा रहेगी। पूरा सिनेमा आपको सेल्यूट करता है।’ इससे पहले एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार सुबह 95 साल की उम्र में निधन हुआ था। इरफान उस वक्त भारत में नहीं थे। जिस वजह से शनिवार शाम वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए और उनकी मां का अंतिम संस्कार उनके भाई द्वारा किया गया। बताते चलें, इरफान खान आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे। इस फिल्म के बनने से पहले ही उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला था। इसके बाद वह अपनी बीमारी के इलाज के लिए विदेश चले गए थे। भारत वापस आकर उन्होंने फिर से काम करना शुरू किया। इस फिल्म में भी इरफान खान की अदाकारी को लोगों ने सलाम किया। हालांकि इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान इरफान नदारद थे। जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि वो अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि शरीर में ऐसे अनचाहे रोग के कारण उन्हें अपने इलाज के लिए देश से बाहर जाना है। जिस वजह से वो इस फिल्म के प्रचार का हिस्सा नहीं बन सके थे। बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इस वक्त इरफान खान के निधन की खबर से शोक में हैं। लगातार सोशल मीडिया पर सेलेब्स ट्वीट कर इरफान खान को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.