जारी की गई प्रतिष्ठानों की सूची
कुल 27 प्रतिष्ठान को अनुमति दी गई
जिला मैजिस्ट्रेट श्री अनुज कुमार झा ने लॉकडाउन के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में टेलीविजन नेटवर्क व मोबाइल रिचार्ज तथा मोबाइल रिपेरिंग हेतु मोबाइल वर्कशॉप को सशर्त कार्य करने की अनुमति प्रदान की है। समस्त प्रक्रियाओं में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। साथ ही समय-समय पर साबुन पानी व सैनेटाइजर से हाथो को सैनेटाइज भी करते रहना होगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची के प्रतिष्ठान अपने मोबाइल नंबर को होम डिलीवरी हेतु सार्वजनिक करने के साथ अपने प्रतिष्ठान के मुख्य स्थान पर मोबाइल नंबर का पंपलेट होम डिलीवरी हेतु चस्पा करेंगे तथा अपने प्रतिष्ठान पर भीड़ नहीं लगने देंगे ,संबंधित प्रतिष्ठान प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक ही खोलेंगे एवं उपकरणों की होम डिलीवरी कराएंगे परंतु आनकाल शाम 6ः00 बजे तक अपने मैकेनिक को शिकायत के निवारण हेतु भेजेंगे। रिचार्ज व रिपेरिंग में मुनाफाखोरी न करके न्यूनतम मूल्य व पारिश्रमिक ही लेगें अन्यथा सख्त कार्यवाही होगी। कुल 27 प्रतिष्ठान को अनुमति दी गई है। शहर क्षेत्र में 7 प्रतिष्ठानों मे0 विशव इंटरप्राइजेज रिकाबगंज 9935081408,सागर टेलीकॉम फतेहगंज 9839545999,हरसिमरन इंटरप्राइजेज रिकाबगंज 9935154916, सिंह बंधु सेलुलर एंड सर्विसेज सिविल लाइन 9838580191,नीलकंठ कंम्यूनिकेसन नाका9695520052, एस एस मोबाइल एसेसरीज सेंटर महाजिनी टोला रिकाबगंज 9580424242, ए आर इलेक्ट्रॉनिक्स सुभाषनगर 7007509247, बीकापुर क्षेत्र की 3 प्रतिष्ठान ओम साईराम मोबाइल सेन्टर 9670156505, भारत मोबाइल सेंटर 9984188033,अभी मोबाइल सेंटर 9956134083 तहसील सोहावल क्षेत्र की 4 प्रतिष्ठान को सोनू मोबाइल सेंटर 9793136186,कौशल गिफ्ट सेंटर एंड मोबाइल गैलरी 8009390043, मोबाइल वर्ल्ड 9793832265, ऋषि मोबाइल शॉप 8400691696 अयोध्या क्षेत्र के 4 प्रतिष्ठान को ए एस मोबाइल सेंटर तुलसी बारी 9918861000,प्रिंस इलेक्ट्रोस्टेट हनुमानगढ़ी चौराहा 9839483983, यादव मोबाइल सेंटर रानोपाली 9670392000, राज फ्लावर कोममुनिकेशन स्वर्गदुवार 9935787207 तहसील क्षेत्र रूदौली में 05 प्रतिष्ठान को , मोबाइल प्लेनेट कटरा 9935384382,अभिषेक टेलीकॉम 9935253753, सिटी मोबाइल्स ,शेखना 9935279502,सना मोबाइल सेंटर 8299680120, मोबाइल वर्ल्ड ,शेखाना 9415051847 पूरा बाजार में 01 प्रतिष्ठान ओम साई मोबाइल वर्ल्ड 9871912745 गोसाईगंज क्षेत्र की 3 प्रतिष्ठान माँ वैष्णो कम्प्यूटर्स 9565394747,सागर मोबाइल शॉप 7398834763, छाया इलेक्ट्रॉनिक्स 9838654219