शेरवा घाट में ड्रेजिंग से प्राप्त बालू के अनुज्ञा धारक द्वारा अवैध खनन की शिकायत मिलने पर खनन अधिकारी एवं राजस्व की टीम से उसकी जाँच कराई गई जिसमें सोती से अवैध खनन की शिकायत सत्य पाई गई है। संबंधित के विरुद्ध 39,69,600 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना जमा करने तक अनुज्ञाधारी धारक के द्वारा खनन की कार्रवाई नहीं की जाएगी।