मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य.
केवल होम डिलीवरी सेवा
अयोध्या : आसन्न गर्मी को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान सशर्त 18 बैटरी एवं इन्वर्टर डीलर्स को शटर बंद कर होम डिलिवरी के माध्यम से कार्य करने की अनुमति प्रदान की गयी है। समस्त प्रक्रियाओं में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। साथ ही समय समय पर साबुन पानी व सैनेटाइजर से हाथो को सैनेटाइज भी करते रहना होगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची के प्रतिष्ठान अपने मोबाइल नंबर को होम डिलीवरी हेतु सार्वजनिक करने के साथ अपने प्रतिष्ठान के मुख्य स्थान पर मोबाइल नंबर का पंपलेट होम डिलीवरी हेतु चस्पा करेंगे तथा अपने प्रतिष्ठान पर भीड़ नहीं लगने देंगे ,संबंधित प्रतिष्ठान प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही खोलेंगे एवं उपकरणों की होम डिलीवरी कराएंगे परंतु आन काल शाम 6:00 बजे तक अपने मैकेनिक को शिकायत के निवारण हेतु भेजेंगे.
न्यू प्रिया बैटरी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स-9415701235 नोखे का पुरवा बाईपास देवकली, पवनबैट्रीसर्विस-9695479270रुदौली,निडाइलेक्ट्रॉनिक्स-9415075337रूदौली, चमन बैटरी एंड सर्विस-9935364292 मवई चौराहा, विजय बैटरी सर्विस-9918390365 कुमारगंज, सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स-7275603100कुचेरा बाजार, सिंह बैटरी सर्विस-9415510800 हरिंगटनगंज, नेशनल बैटरी उद्योग-9935088104 सोहावल, शिव इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सीड्स सेंटर-9839986855 गोसाईगंज, उत्कर्ष मोबाइल एंड हर्षित बैटरी सर्विसेज-9792899000पूराबाजार, सक्सेना इंटरप्राइजेज-9839272248 मुगलपुरा शहर , अंजूश्री बैटरी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स-9453152000रामनगर शहर, श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज-9721300600नाका , शांति बैटरीज-9935701751मकबरा, एस इलेक्ट्रिकल्स-9415182980 ट्रांसपोर्टनगर, कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स साउंड सर्विस-9415140137अयोध्या, आशीर्वाद इलेक्ट्रॉनिक्स-9506388298बीकापुर, साहू बैट्री सर्विस-9936312627 भदरसा बाजार।