कोरोना वायरस से सुरक्षित है
अयोध्या, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस।
कोरोना पॉजिटिव पाई गई गर्भवती महिला की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव।
सुल्तानपुर के कुड़वार सीएचसी लेवल वन हॉस्पिटल में आइसोलेट है गर्भवती महिला।
प्राइवेट पैथोलॉजी लैब पैथ काइंड में हुई थी महिला की पहली जांच में पाई गई थी पॉजिटिव।
परिजन व संजाफी हॉस्पिटल समेत 44 लोगों की रिपोर्ट पहले ही आ चुकी है नेगेटिव।
23 अप्रैल को गर्भवती महिला की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव।