अयोध्या, अयोध्या परिक्षेत्र, के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस ध्वज का ध्वजारोहण कर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों का अनुस्मरण कराते हुए संविधान की शपथ दिलाई गई।
स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा 23 नवंबर 1952 को शक्ति और निष्ठा के प्रतीक लाल और नीले रंग का ध्वज उत्तर प्रदेश पुलिस को प्रदान किया गया। यह गौरवपूर्ण ध्वज उत्तर प्रदेश पुलिस के वीर जवानों के शौर्य, अडिग कर्तव्यनिष्ठा और गौरवशाली इतिहास का अमिट प्रतीक है।
पुलिस ध्वज के सम्मान में इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक दिन पर परिक्षेत्रीय कार्यालय प्रांगण में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा पुलिस ध्वज का ध्वजारोहण किया गया।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस के संदेश को पढ़कर सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को सुनाया गया।
इस अवसर पर निरीक्षक अक्षय कुमार, निरीक्षक अरविन्द सिंह, गोपनीय सहायक नवीन सिंह, उनि लिपिक सुरेश कुमार मौर्य, उनि रणजीत यादव, उनि श्रीप्रकाश पाण्डेय, उनि रामआसरे सरोज, उनि विजय पाण्डेय, उनि राकेश मिश्रा, सहायक उनि शुभम चन्द्रवंशी सहित परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारीकर्मचारी उपस्थित रहे।