मणिपुर, पूर्वोत्तर के मणिपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहाँ सुरक्षाबलों के साथ हुए एक मुठभेड़ में जवानों ने करीब 11 कुकी उग्रवादियों को मुठभेड़ में मर गिराया है। बताया जा रहा हैं कि सभी हथियारबंद उग्रवादी थाने में हमला करने की योजना बनाकर आये थे।
~Chavang Kut and the Kuki terror ‼️
Chavang Kut is a harvest celebration held by the Kuki-Chin-Mizo tribes to thank the deity for a successful harvest. However, in reality, the Chin #KukiTerrorists, who celebrate its biggest festival in the name of harvesting, are carrying out a… pic.twitter.com/gd7LhgFkS0
— suburban_hysteria (@LongjamVivek) November 11, 2024
न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से आई खबर के अनुसार, अफसरों ने बताया कि भारी संख्या में हथियारों से लैस उग्रवादियों ने जकुराडोर करोंग में कई दुकानों में आग लगा दी। इसके अलावा उन्होंने कुछ घरों और पास के सीआरपीएफ कैंप पर भी हमला किया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में 11 उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया।
वही इस एनकाउंटर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 2 जवान भी घायल हुए हैं जबकि इलाके से पांच लोगों के लापता होने की भी सूचना मिली है। बहरहाल इलाके में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।