अयोध्या, प्रभु श्रीराम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद 14 कोसी परिक्रमा का आयोजन ऐतिहासिक बन गया है। लाखों श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष के साथ परिक्रमा शुरू करने के लिए उमड़ पड़े हैं।
इस दौरान भक्तों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने पूरे मार्ग पर व्यवस्था सुनिश्चित की है। हर कुछ दूरी पर निशुल्क कैंप लगाए गए हैं, जहां दवाई, भोजन, जल, चाय और विश्राम स्थल की व्यवस्था की गई है।
इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। 2024 की यह परिक्रमा अयोध्या के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है, जिससे सनातन प्रेमियों का 500 वर्षों का सपना सच हो रहा है।
इन रास्तों से होकर गुजरेगी परिक्रमा
अयोध्या के नयाघाट से कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम, कांशीराम कॉलोनी, हलकारा पुरवा, शहनवां, मौनी बाबा आश्रम, सूर्यकुंड दर्शनगर, आचारी का सगरा, वैतरणी, गिरजाकुंड जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, खोजनपुर, मोदहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, कैंट, गुप्तारघाट, निर्मलीकुंड, अफीमकोठी, राजघाट, चक्रतीर्थ, ऋणमोचन घाट व झुनकीघाट, नयाघाट।
यहां श्रद्धालुओं को मिलेगी उपचार की सुविधा
कंट्रोल रूम, हनुमानगुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, दर्शननगर, पेट्रोल पंप आचारी का सगरा, मिर्जापुर, जनौरा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, जमबरा, अफीमकोटी, अमानीगंज, चक्रतीर्थ, ऋण मोचन घाट व झुनकीघाट।