अयोध्या, शनिवार को रुदौली कोतवाली में तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा व कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। इस अवसर पर वजीरगंज राम सजीवन ने शिकायती पत्र देते हुये कहा कि हमारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। कुल 11 शिकायते आयी जिनमें एक भी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आयी हुई शिकायतें का निस्तारण कराने के लिये पुलिस व राजस्व कर्मियों की टीमें बनाकर मौके पर भेजा गया है।