अयोध्या, रूदौली तहसील क्षेत्र में शुक्रवार की भोर से हो रही रुकरुक कर बारिश व तेज हवाओं के झोंकों के कारण पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे सालिक मजरे सीवन गांव निवासी बिंदु का मिट्टी से बना कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया।
कच्चा मकान गिरने से बिंदु का 7 वर्षीय पुत्र आदित्य,6 वर्षीय पुत्री राधा एवं दो वर्षीय पुत्र आर्यन उसी में दब गए। जिससे परिजनों के हल्ला गोहार मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया जिन्हें मामूली चोटें भी आई है।
चोटिल बच्चों को परिजनो ने ग्रामीणों की सहायता से निकट के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया जहां पर डाक्टरों मामूली चोटिल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। समाचार भेजे जाने तक तहसील प्रशासन का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।